Ae Dil Hai Mushkil Lyrics in Hindi

तू सफर मेरा है तू ही मेरी मंज़िल तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल

तू मेरा खुदा तूही दुआ में शामिल तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल

मुझे आजमाती है तेरी कमी मेरी हर कमी को है तू लाज़मी जूनून है मेरा बनू मैं तेरे क़ाबिल

ये रूह भी मेरी ये जिस्म भी मेरा उतना मेरा नहीं जितना हुआ तेरा

तूने दिया है जो वो दर्द ही सही तुझसे मिला है तो इनाम है मेरा मेरा आसमान ढूंढें तेरी ज़मीं

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी ज़मीं पे ना सही तो आसमां में आ मिल तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल

माना की तेरी मौजूदगी से ये जिंदगानी महरूम है जीने का कोई दूजा तरीका ना मेरे दिल को मालूम है